जयपुर में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन सम्पन्न
रामजीदास मोदानी फाउन्डेशन, नरायना-जयपुर एवं भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 25 मई, 2025 रविवार सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक टीकाकरण अभियान चलाया गया। सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशयग्रीवा का कैंसर) महिलाओं में होने वाला एकमात्र कैंसर हैं जिसे टीके के जरिये रोका जा सकता हैं। यह कैंसर गर्भाशय के मुंह का कैंसर है। यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण से होता है। HPV वैक्सीन से गर्भाशयग्रीवा की कोशिकाओं को संक्रमण से बचाया जा सकता हैं।
मोदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष एस.एन. मोदानी ने बताया कि वैक्सीन 9 से 26 वर्ष की लड़कियाँ / युवतियों के लिए सबसे प्रभावी है। आमतौर पर 9 से 14 वर्ष की लड़कियों में वैक्सीन के दो डोज और 14 वर्ष से अधिक उम्र वालों में तीन डोज लगाए जाते हैं। ये टीके सभी समाज के बालिकाओं के लगाया जा रहे हैं। इस अभियान में Cervavac Serum के 60 बालिकाओं के टीके किफायती दरों से लगाये गये। दो माह बाद टीके फिर लगाये जायेगें। कैम्प में नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें बी.पी. शुगर सी.बी.सी. - मेमाग्राफी (स्तन जांच) पेप स्मीयर टेस्ट (गर्भाशय) (गर्भाशय जांच) एक्स रे (फेंफड़ों की जांच) सीए 125 (ओवरी जांच हेतु) पीएसए (प्रोस्टेट जांच)। इस शिविर में डॉ. निधि गोयल एवं डॉ. यशवर्धन ने कैंसर टीकाकरण बाबत सभी को अच्छी तरह समझाया। अस्पताल की मेडिकल टीम एवं भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की हैड मार्केटिंग करूणा शर्मा एवं मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार ने पूरा सहयोग दिया। चिकित्सक एवं मेडिकल टीम को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मोदानी फाउंडेशन के टीम के प्रमुख कार्यकर्ता रमेश चंद माहेश्वरी, राज-के-सोमानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, पुष्पकान्ता मोदानी, अनुराग मोदानी, वेदान्त मोदानी, कार्तिके मोदानी, शाश्वत मोदानी, राजेन्द्र तिवाड़ी, विष्णु असावा, सुलभा शारदा ने पूरा सहयोग दिया। समाज के प्रमुख सेवाभावी श्री निर्मल दरगड़,अशोक पचिशीया, नवल किशोर झंवर, राधेश्याम काबरा, रमेश भैय्या, दिनेश तोषनीवाल, सनसाईन होप समिति की सिमरन आदि लोग मौजूद थे।

Latest News
