राजेश कालानी फाउंडेशन जयपुर द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सम्पन्न
जयपुर में 5 मई 25 को विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन मालपानी हॉस्पिटल के पास, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित राजेश कालानी फाउंडेशन द्वारा विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद जाँच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों की नि:शुल्क आँखों की जांच तथा अन्य सेवाएँ प्रदान की गईं, जिनमें प्रसिद्ध शंकरा आई अस्पताल, विद्याधर नगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और जांच भी शामिल थी। शिविर में 68 जनों को मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए शंकरा आई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

Latest News
