जयपुर माहेश्वरी समाज के संकल्प पत्र में महासभा की महत्ता की सार्थक चर्चा
आगामी जुलाई 2025 को श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के त्रैवार्षिक चुनाव प्रस्तावित हैं। इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी से महासभा की विस्तृत जानकारी पर चर्चा हुई। महासभा के ट्रस्टों द्वारा शिक्षा-सहयोग की विधिवत व्यवस्था से प्रभावित होकर इसी प्रकार की योजना का प्रारूप दि एज्युकेशन सोसायटी ऑफ दि माहेश्वरी समाज ने अंगीकृत करने की तैयारी शुरु कर दी है।
इसी तरह महासभा के अन्य सेवार्थ ट्रस्टों से जयपुर माहेश्वरी समाज को लाभान्वित करने का संकल्प व्यक्त प्रगट किया। अपने ब्रोशर में वाकायदा इस बात का संकल्प भी व्यक्त किया गया है और आश्वासन दिया कि भविष्य में प्रदेशसभा और श्री माहेश्वरी समाज जयपुर एक संयुक्त कैलेण्डर बनाकर कार्यक्रम तय करेंगे। अभी पिछले वर्ष दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय स्तर पर वैवाहिक परिचय सम्मेलन और मिशन आइएएस 100 के सफल आयोजन किए हैं। आगामी कुछ ही दिनों में एबीएमएम इनोवेट (व्यापार संवर्द्धन) का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

Latest News
