पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश का सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का मिनी कैंप सम्पन्न

गत 30 मार्च 2025 को लगे प्रथम कैंप के बाद उन बच्चियों के लिए मिनी कैंप लगाया गया जो या तो आ नहीं सकी या फिर उस समय पंजीकरण करा न सकी। इस मिनी कैंप में चालीस बच्चियों के टीके लगे। अगला कैंप आगामी 30 जून 2025 के लगभग उन बच्चियों के लिए लगेगा, जिनको तीन टीके लगने हैं। पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी, उपाध्यक्ष श्री रामअवतार आगीवाल, प्रदेश संयोजिका श्रीमती उमा परवाल, सलाहकार श्री सत्यनारायण मोदानी, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती पूनम दरगड़, प्रदेशमंत्री श्रीमती सुनिता जैथलिया, सर्वश्री रमेश कुमार भैया, राज के सोमानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, ओमप्रकाश काबरा, बृजेशकुमार लढ्ढा, श्रीमती संजना फलोड आदि के सक्रिय सहयोग से यह टीकाकरण शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर में सुबह 8 बजे से 11 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। पहले की तरह वार्षिक छ: लाख की आय वाले परिवार की बच्चियों के नि:शुल्क एवं इससे उपर की आय वालों से तेरह सौ रुपये लिए गए।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन