जयपुर में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के नि:शुल्क कैम्प का होगा आयोजन

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम का एक आयोजन गत 30 मार्च 2025 को शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर में हो चुका है । किन्तु अनेक भाई-बहनों के संदेश प्राप्त हो रहे हैं कि हमें हमारी बच्चियों को टीका लगवाना है। साथ ही उन बच्चियों के भी टीका लगाना शेष है जो किन्ही कारणवश प्रथम टीकाकरण अभियान में नहीं आ सकी।

जिन बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और पंजियन शुल्क ₹100/- जमा नहीं दे सकी है , वे शुल्क जमा करके पूरी जानकारी 9314521649 पर भेज दें और नवीन पंजीकरण आगामी 15 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे तक करवा कर हमें उपरोक्त मोबाइल नंबर पर जानकारी भेजें।

ABMM SAMPARK ID में बालिका का नाम होना आवश्क है । यदि जानकारी का अभाव है तो आप श्री निरंजन जी राठी से सम्पर्क करें , जिनके नंबर गूगल फार्म पर अंकित है। आपकी पूर्ण जानकारी ABMM Family id पर होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण सूचना - जिन बच्चियों के गत 30 मार्च को वैक्सीन नहीं लगा था और जो अभी नए जुड़े हैं, वे सभी बच्चियां आगामी 20 अप्रैल 2025 रविवार को सुबह 8 बजे अपने संरक्षक के साथ घर से भरपेट नाश्ता कर पहुँचे। यह समय सुबह 10 बजे तक का है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd_nfCGtdIYelrm22utTB8pEvxuXHPizsvPwOuX2rzVcAe3Ew/viewform 

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन