जयपुर की कवयित्री मधु 'अक्षरा' ने हिंदी साहित्यिक चर्चा हेतु पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय व्यंग्यकार साहित्यकार कवि से की मुलाकात
जयपुर की कवयित्री मधु 'अक्षरा' ने हिंदी साहित्यिक चर्चा हेतु पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय व्यंग्यकार साहित्यकार कवि से मुलाकात की और अपनी स्वरचित काव्य पुस्तक 'एक पहल' उपहार में दिया। पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा से साहित्यिक चर्चा हेतु हुई मुलाकात में गुलाबी नगरी जयपुर मधु 'अक्षरा' का कहना है, यह चर्चा हिंदी भाषा और साहित्य के उत्थान व अभिवर्धन हेतु राष्ट्र हित में रही है। आज हिंदी भाषा, संस्कृति और संस्कार का स्तर जिस तरह नीचे उतर रहा है, उसके लिए ऐसे सार्थक चिंतन और मंथन का होना अति आवश्यक है। हिंदू धर्म से जुड़े कई पौराणिक महाकाव्य के प्रकरण पर भी चर्चा हुई और डॉ सुरेंद्र शर्मा ने यह संदेश दिया कि अधिक से अधिक इन्हें पढ़ा जाए और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर शोध किया जाए और देश में कलम के स्तर को बढ़ाया जाए, जिसे आप जैसी विदुषी साहित्यकारा कर सकती हैं। ऐसे मौके पर अक्षरा ने राष्ट्र की ऐसी महान विभूति पर अपनी लिखी स्वरचित कविता सुनाई, जिसे सुनकर डॉ शर्मा के मुक्त कंठ से न सिर्फ वाह-वाही उच्चरित हुई, अपितु उन गरिमामयी गुंजित शब्दों हेतु अक्षरा का उत्साहवर्धन भी किया और अपना ढेर सारा आशीर्वाद देकर आत्मिक आभार जताया और हिंदी साहित्य जगत में आगे बढऩे की प्रेरणा देकर विशिष्ट योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।

Latest News
