पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण सम्पन्न
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च 2025 को जयपुर के शैल्बी हॉस्पिटल मे करीब 150 माहेश्वरी बालिकाओ के कैंसर निवारणार्थ टीकाकरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 6 लाख से कम आय वाले परिवारो की बालिकाओ को नि:शुल्क टीका लगाया गया।
भगवान महेश की पूजा अर्चना उपरान्त शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकुर मित्तल तथा डॉक्टर ममता मेहता ने विस्तार से कैंसर रोग से लडऩे की बारीकियों का विश्लेषण करते हुए उपस्थित माहेश्वरी समाज की महिलाओं और बालिकाओं को बड़ी सरल भाषा में समझाया एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी व प्रदेश मंत्री श्री राजकुमार धूत, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनिता जैथलिया, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती उमा परवाल, सलाहकार श्री सत्यनारायण मोदानी के नेतृत्व में सर्वश्री रामअवतार आगीवाल, राधेश्याम परवाल, अनिल धूत (सीकर), निरंजन राठी, संदीप आगीवाल, राज के सोमानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, रमेश कुमार भैया, बृजेशकुमार लड्ढा, धीरज मोहता, जयंत बाहेती, जिला महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती उमा सोमानी व जिलामंत्री श्रीमती सविता राठी, महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तोतला तथा महिला सह संयोजक सर्व श्रीमती प्रिंसी मंडोवरा, सोनू जाखोटिया, संजना फलोड, राजोल तापडिय़ा तथा मधु मोदानी, सुलभा सारड़ा, ममता जाखोटिया आदि के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शैल्बी हॉस्पिटल प्रबंधन ने टीके लगाने हेतु पर्याप्त स्टाफ प्रदान किया। साथ ही अल्पाहार, चाय-पानी की व्यवस्था के अतिरिक्त सभी बच्चियों को उपहार स्वरूप कॉफी मग भी भेंट किए।
डॉक्टर द्वय व हॉस्पिटल मैनेजमेंट के सदस्यगणों का दुपट्टा ओढाकर व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। मुख्य सहयोगी श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी व उनसे संलग्न छ: ट्रस्ट के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर उपस्थित सहयोगीजन सर्वश्री राधेश्याम परवाल, सत्यनारायण मोदानी, शांतिलाल जागेटिया, उमेश सोनी, टोंक फाटक क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त तोतला व मंत्री कृष्णकुमार समधानी को प्रदेश सभा की तरफ से आभार पत्र देते हुए दुपट्टा ओढाकर स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। हमारे दो सहयोगी श्री सुरेंद्र बजाज एवं श्री सुरेश कालानी किन्ही कारणों से उपस्थित नही हो पाये।
सभी महिला सह संयोजको का भी दुपट्टा ओढ़ाकर उपहार भेंट किये गए। इस अवसर पर प्रदेशसभा के अर्थमंत्री श्री सत्यनारायण काबरा, संयुक्त मंत्री श्री शिवरतन मोहता, जयपुर जिलामंत्री श्री गोविन्द परवाल, जिला अर्थमंत्री श्री राधेश्याम काबरा, अशोक पचीसिया, हरीश डागा, महेश चाण्डक, ओमप्रकाश काबरा, रमेशचन्द्र भराडिय़ा महानुभाव उपस्थित रहे।

Latest News
