माहेश्वरी समाज नरैना का होली स्नेह मिलन व फागोत्सव कार्यक्रम संपन्न
नरैना स्थित माहेश्वरी भवन में दोपहर तीन बजे से माहेश्वरी समाज का फागोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन समाज के अध्यक्ष रामरतन मालू के सानिध्य में भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर आयोजित किया गया। इस दौरान समाज बंधुओ ने फागोत्सव के मधुर गीतों पर सुगंधित फूलों से होली खेली। सांय आरती के पश्चात समाज बंधुओ ने दाल-बाटी-चूरमा की स्वादिष्ट रसोई का आनन्द लिया। इस दौरान गोपाल प्रसाद मोदानी, अशोक मालू, देवकीनंदन मंत्री, राकेश सोढ़ानी, ओमप्रकाश मालू, मनोज मंत्री, सुरेश राठी, अरूण मोदानी, भगवान बियानी, सुधीर तेला, मीनाक्षी राठी सहित समाज के अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Latest News
