पूर्वोत्तर राजस्थान में सर्वाइकल टीकाकरण कैंप का आयोजन 30 मार्च 2025 को होगा

सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम का पहला कैंप जयपुर के शैलबी अस्पताल में आगामी 30 मार्च 2025 रविवार को सुबह 11 बजे से होने जा रहा है। नव विक्रम संवत् 2082 की चैत्रशुक्ल एकम, नवरात्र के घटस्थापन के पवित्र-पावन दिवस को माहेश्वरी समाज अपनी बालिकाओं के स्वास्थ्य का पर्व मनाएगा। अभी भी 8/9 वर्ष से 26 वर्ष तक की बालिकाएं/युवतियां गूगल फार्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकती है। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा से प्रेरित श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी इस टीकाकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वैक्सीन के निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान स्वरूप दे रहा है। 

सहयोगी बंधु श्री राधेश्याम परवाल, टीकाकरण कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका श्रीमती उमा परवाल, टीकाकरण कार्यक्रम के सलाहकार श्री सत्यनारायण मोदानी, डॉ सुरेन्द्र बजाज, श्री सुरेश कालानी, श्री उमेश सोनी, श्री शांतिलाल जागेटिया ने भी अपने-अपने अनुदान की घोषणा की है। इस कारण ABMM SAMPARK Family id के अनुसार जिन परिवारों की वार्षिक आय छ: लाख रुपये तक हैं, उन परिवारों की बच्चियों को प्रथम व द्वितीय वैक्सीन निशुल्क लगाई जाएगी। छ: लाख वार्षिक से ऊपर की आयवर्ग के परिवार की बालिकाओं को महासभा द्वारा निर्माता कम्पनी से विशेष छूट प्राप्त होने के कारण दो हजार रुपयों की लागत का वैक्सीन मात्र तेरह सौ रुपयों में लगेगा। इस राशि का भुगतान कैंप स्थल पर ही करना होगा।

शैलबी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स इस कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के विषय में सेमीनार भी करेंगे। यह आयोजन पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सभी माहेश्वरी बंधुओं से आग्रह है कि अपनी ऊपर लिखित आयुवर्ग की बालिकाओं को यह टीकाकरण अवश्य करवाएं।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन