जयपुर में स्वास्थ्य परिचर्चा लीवर हेल्थ का आयोजन सम्पन्न
22 फरवरी, 2025 को मेन्दाता गुरुग्राम एवं रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन नरायना जयपुर द्वारा होटल ग्रैंड चाणक्य एम.आई. रोड, जयपुर में स्वास्थ्य परिचर्चा लीवर हेल्थ का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में 25-30 महिलाओं के साथ 90 व्यक्ति उपस्थित रहे। मेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम के डॉ. अंकुर अटल गुप्ता (सीनियर कन्सलटेन्ट लीवर ट्रान्सप्लांट एवं रिजनरेटिव मेडिसिन) द्वारा लीवर की शरीर में स्थिति, उसकी क्रिया (फंक्शन) बीमारी के लक्षण, रोग निदान के उपायों को सरल रूप से समझाया। श्रोतागण द्वारा इसमें विशेष रूचि दिखायी। कुछ व्यक्तियों ने लीवर की बीमारी बाबत प्रश्न पूछे। डॉ. गुप्ता ने प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।
मंचासीन डॉ. अंकुर गुप्ता को मोदानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष एस.एल. मोदानी एवं रमेश चन्द माहेश्वरी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया और राज-के-सोमानी एवं राधेश्याम काबरा द्वारा दुपट्टा ओढाकर सम्मानित किया। दीना गोस्वामी सहायक प्रबन्धक (मार्केटिंग) मेदान्ता अस्पताल का वेदान्त मोदानी द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह लक्ष्मीनारायण मोदानी एवं कन्हैया लाल छापरवाल द्वारा भेंट कर स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य परिचर्चा ज्ञानवर्धक रोचक रही। इस मौके पर महेश हॉस्पिटल के सचिव रामअवतार आगीवाल, क्षेत्रीय सभा सोडाला के अध्यक्ष श्री रमेश भैय्या, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा टोंक फाटक के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला एवं माहेश्वरी समाज के शिवरतन मोहता, राजेश शारदा, महेन्द्र अजमेरा, गिरधर राठी, गोपाल सोमानी, नवल किशोर बिहानी, विष्णु असावा, राधा बल्लम अजमेरा, रमेश सोमानी, एन.डी. तापडिय़ा व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Latest News
