जयपुर में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के नि:शुल्क कैम्प लगेंगे
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में 9 वर्ष से 26 वर्ष की बालिकाओं/युवतियों के टीकाकरण के संबंध में दिनांक 10 फरवरी, 2025 को MHS तिलक नगर, जयपुर के राम भवन में एक चिंतन बैठक सम्पन्न हुई। प्रादेशिक अध्यक्ष श्री जुगल किशोर सोमाणी ने इस सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया की 9 से 16 वर्ष की बालिकाओं को 2 टीके लगेंगे तथा 10 से 25 साल की युवतियों के 3 टीके लगेंगे। बाजार मूल्य चार हजार रुपये का टीका अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के निवेदन पर निर्माता कंपनी हमें यह टीका मात्र एक हजार तीन सौ रुपयों में देगी। इस राशि पर श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आधी राशि अनुदान के रूप मे दी जाएगी। शेष राशि हेतु समाज के विभिन्न भाभाशाहों से सहयोग लिया जाएगा।
मीटिंग में पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम परवाल ने 50, जयपुर जिलासभाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज एवं मोदानी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मोदानी ने भी 25-25 वैक्सीन हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक श्रीमती उमा परवाल ने सभी बहनों से पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। साथ ही निम्न बहनों को क्षेत्रीय संयोजक बनाने की घोषणा की -
मम्मू साबू (जोन 1) मो.9314491000,
राजोल तापडिय़ा (जोन 2) मो.9351742045,
सोनू जखोटिया (जोन 3) मो.8209663045,
संजना फलोड (जोन 4) मो.9214695090,
प्रिंसी मंडोवरा (जोन 5) मो.9928737024,
सुलभा सारडा (जोन 6) मो.9252142946
जयपुर जिला संयोजक - उमा सोमानी मो.9829005138
संयोजक ने एक समिति का भी गठन गया गया जिसमें सर्वश्रीमती सविता पटवारी, विजयश्री तापडिय़ा, सविता राठी, रजनी माहेश्वरी, प्रेमलता मांधना, ममता जखोटिया, मीना बिन्नानी, शशि विजय लखोटिया एवं श्री सत्यनारायण मोदानी को मनोनित किया गया। प्रदेश महिला संगठन की अध्यक्ष पूनम दरगड़ एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सविता पटवारी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन जोन श्रीमती मम्मू साबू ने किया।

Latest News
