श्री माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने अपना 100वां वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मंगलवार, 04 फरवरी 2025 को सांय 6 बजे माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन 'उत्सव' विधाधर नगर, जयपुर में मनाया गया। माहेश्वरी समाज, जयपुर के अध्यक्ष श्री केदार मल भाला, महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा व मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार काबरा, विशिष्ट अतिथि श्री मुरलीधर राठी सहित समाज के पूर्व अध्यक्षगण, संरक्षकगण एवं समाज के अन्य गणमान्य बन्धुओं की उपस्थिति रही। इस आयोजित वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में खेलकूद, शैक्षणिक, सामाजिक, शिक्षा, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं चिकित्सा आदि क्षेत्रों की लगभग 60 से अधिक प्रतिभाओं को समाज द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं महेश सेवा कोष में स्थापित कोषों से लगभग 80 प्रतिभावन माहेश्वरी छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप चैक व प्रशस्ति-पत्र कोष स्थापितकर्ताओं के द्वारा संबंधित विधालय के माध्यम से भिजवाये गये। महामंत्री मनोज मूंदड़ा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन समाज पटल पर रखते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार, समाज बंधुओ के आर्थिक उत्थान, रोजगार तथा विवाह प्रकोष्ठ आदि सभी व्यवस्थाओं के अलावा माहेश्वरी समाज जयपुर का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है और प्री-प्राइमरी सहित समाज के दस स्कूलों में करीब 25000 विधार्थी अध्ययनरत है। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा स्थापित महेश सेवा कोष के माध्यम से आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा, चिकित्सा एवं मासिक सहायता भरण-पोषण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ हुआ, जिसमें करीब 1500 से अधिक समाज बंधु सम्मिलित हुए। 

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन