सर्वाइकल कैंसर


अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कुछेक बड़ी उद्देश्यपरक योजनाओं में महिला / युवा संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 9 वर्ष  से 14 वर्ष तक की कन्याओं और 14 वर्ष से 26 वर्ष तक की लड़कियों ( Before sex connection) को भविष्य के भय से निर्मूल करने हेतु सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। 14 वर्ष तक की कन्या को पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका छः महीने से बारह महीने के बीच लगता है और 14 वर्ष के बाद की लड़की को चार-चार महीनों बाद कुल तीन टीके लगते हैं। एक टीके की कीमत ₹1300/- तेरह सौ रुपये अन्दाजन है। वैक्सीन उपलब्ध कराने की व्यवस्था महासभा के माध्यम से होने के कारण ही इस रेट में यह वैक्सीन हमें उपलब्ध हो जायेगी। श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी ने 50% राशि का भुगतान अपने ट्रस्ट से करने का फैसला किया है। सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि क्या हमारे परिवार का पंजीकरण सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल साइट ABMM SAMPARK पर हो गया है या नहीं । यदि अभीतक नहीं हुआ है तो अपने मोबाइल के Play Store पर जाकर यह एप डाउनलोड कर इस फार्म को भरें । आपको एक Family id No. मिलेगा । यदि आपकी वार्षिक आय छः लाख तक है तो आपको अनुदान मिल जाएगा।

सम्पर्क सूत्र :

जुगलकिशोर सोमाणी मो. 9314521649

पूनम दरगड़ मो. 9680227414

उमा परवाल मो. 9352335159

पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा

पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन 


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन