दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज सोसायटी, जयपुर का उच्च शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण एंव ऐतिहासिक कदम

दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज सोसायटी, जयपुर द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2025 को शिक्षा समिति की सभा में गहन विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा हेतु महेश उच्च शिक्षा सहयोग कोष की स्थापना की गई। मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी बौद्धिक क्षमताओं के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति में आर्थिक एवं वैचारिक सहयोग प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाए इसी उद्देश्य से महेश उच्च शिक्षा सहयोग कोष की स्थापना की गई है।

कोष के प्रमुख बिंदु

(१) आवेदक श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के पंजीकृत परिवार का सदस्य होना चाहिए।

(2) अधिकतम सहायता 15 लाख तक की होगी, जो पूर्णत: ब्याज मुक्त प्रदान की जाएगी।

(3) बैंक से ऋण लेने पर लगने वाले ब्याज के पुनर्भरण की अधिकतम सहायता 10 लाख तक होगी।

शिक्षा समिति ने यह कदम इस सेवा भावना के साथ उठाया है कि श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का कोई भी मेधावी विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा से वंचित न रहे।

शिक्षा समिति की इस महत्वपूर्ण पहल को सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए सराहा। महेश उच्च शिक्षा सहयोग कोष के नियमावली तैयार करने हेतु गठित समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।

शिक्षा समिति का यह निर्णय न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य में भी समाज के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह कदम शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य और ध्येय के प्रति समिति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस ऐतिहासिक प्रस्ताव को मूर्त रूप देने में योगदान देने वाले सभी सदस्य, सहयोगी महानुभाव एवं घटकों के प्रति शिक्षा समिति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करती है।

विनीत -

केदारमल भाला, चेयरमैन 

मधुसूदन बिहानी, महासचिव 

दी एजुकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज सोसायटी, जयपुर 


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन