पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश द्वारा व्यवसाय कार्यशाला होगा आयोजन

पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश में शीघ्र ही व्यवसाय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में मुख्यत: युवा वर्ग के बहनों-भाइयों को, जिनके मन में भले ही Startup के रूप में हो, स्वरोजगार की इच्छा है। किन्तु जानकारी के अभाव में कुछ कर नहीं कर पाते हैं अथवा उन्नति के मार्ग में अनचाही अड़चने आ रही है। वो सभी युवाओं अपने नाम-पते सहित सभी जानकारी जुगलकिशोर सोमाणी मो. 9314521649 को भेजें ताकि शीघ्र ही एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर सबको जोड़ा जा सके। यह वर्कशाप संभवत: 30 मार्च 2025 को जयपुर में होगी। फाइनल तारीख की घोषणा समय पर कर दी जाएगी। कृपया यह सूचना सर्वत्र प्रसारित करें ताकि कोई युवा इस सेमिनार से वंचित न रहे।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन