शिवभक्त रामचरण-चन्द्रकांता परवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ माहेश्वरी समाज का पौष बड़ा कार्यक्रम

नरैना के मध्य स्थित माहेश्वरी भवन में शिवभक्त रामचरण-चन्द्रकांता परवाल के मुख्य आतिथ्य में माहेश्वरी समाज के पौष बड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रामरतन मालू ने भगवान महेश व राम-जानकी दरबार की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात समाज बंधुओ द्वारा ढोलक व मंजीरों की थाप पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पठन कर आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचरण-चन्द्रकांता परवाल का माला पहनाकर कर स्वागत कर समाज की साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा में अध्यक्ष रामरतन मालू ने भवन उत्थान के लिए समाज बंधुओं से आगे आकर यथाशक्ति सहयोग करने की बात कही। राकेश सोढ़ानी ने बताया कि समाज के भामाशाह दामोदर मालू पुत्र स्व. बृजमोहन मालू ने समाज द्वारा एक वर्ष के भीतर नया भवन बनाने की शर्त पर पौने तीन बीघा जमीन दूदू रोड़ पर कुंभ तलाई बालाजी के पास निशुल्क देने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा भवन उत्थान के अन्य मुद्दों पर भी समाज बंधुओ द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। सभा के बाद समाज बंधुओ ने दूदू रोड़ कुंभ तलाई बालाजी के पास स्थित भूमि का निरिक्षण किया। ठाकुर श्री चारभुजा नाथ मंदिर, महेश भगवान व राम दरबार के सम्मुख भोग लगाने के पश्चात समाज बंधुओ ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान रामरतन मालू, गोपाल प्रसाद मोदानी, रघुनंदन मालू, अशोक अरूण मालू, द्वारका प्रसाद आगीवाल, कैलाश चंद तेला, लक्ष्मीनारायण मालू, राजकिशोर तेला, राजेन्द्र सोढ़ानी, राकेश सोढ़ानी, देवकीनंदन मंत्री, अरूण-अशोक मोदानी, मनोज-मुकेश मंत्री, पवन मालू, दीपक तेला, सुरेश राठी, अनु आगीवाल, गिरधारी राठी, राजेश मंत्री सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए अध्यक्ष रामरतन मालू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन