फोर्टिज अस्पताल जयपुर में वेक्सीनेशन पर स्वास्थ्य परिचर्चा सम्पन्न
रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन नरायना, जयपुर के नेतृत्व में क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन जोन सं-6 एवं फोर्टिज अस्पताल के सहयोग से 11 जनवरी 25 को वेक्सीनेशन पर स्वास्थ्य परिचर्चा के आयोजन में लगभग 70 व्यक्तियो ने भाग लिया। अस्पताल के डॉ. मनीष कौशिक, सुनीत माथुर एवं गायनेकॉलोजिस्ट डॉ. स्मिता वैद ने गर्भाशय, स्तन व अन्य ऑर्गेन कैन्सर, प्रौढ लोगो में टीकाकरण की उपयोगिता की जानकारी दी और श्रोतागण के प्रश्नो का संतोषजनक जवाब दिए। रामजीदास मोदानी फाउन्डेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी व सहयोगी सदस्यो ने अस्पताल के परिचर्चा में शामिल चिकित्सको, मार्केटिग हेड मंजीत ग्रोवर, सीनियर मैनेजर बृजेश गुप्ता को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाए काफी संख्या में सम्मिलित थी जिनमे अध्यक्ष सुलभा सारड़ा, सचिव मेघा अनिला झंवर, उमा परवाल, उमा सोमानी, पुष्पकान्ता मोदानी, सोनू मोदानी प्रमुख थी। मंच का संचालन रिमझिम एव आर.सी. माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के उमेश सोनी, सुनील अजमेरा, महेश चाण्डक, गोपाल राठी, राधेश्याम काबरा, राज के.सोमानी, राजेश सारड़ा आदि प्रबुद्धजन शामिल हुए। समापन पर लक्ष्मीनारायण मोदानी ने सभी अस्पताल के कार्यक्रम से जुडे लोगो का धन्यवाद दिया व आगन्तुको का आभार जताया।
Latest News
