जयपुर में मेडिकल चेकअप शिविर एवं सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन सम्पन्न

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और कैंसर केयर संस्थान जयपुर के तत्वावधान तथा श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी व राजकुमारी लड्ढा स्मृति फाउण्डेशन के सौजन्य से, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा तथा महेश कॉलोनी विकास समिति के सानिध्य में जयपुर के महेश सत्संग भवन में मेडिकल चेकअप शिविर एवं सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की विस्तृत जानकारी हेतु सेमिनार का आयोजन 16 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया।

इस अवसर पर 112 बंधु-भगिनों ने विभिन्न टेस्ट और सभी बहनों ने मेमोग्राफी टेस्ट करवाए। कई रोगियों को अस्पताल पहुँच कर और ज्यादा टेस्ट कराने की सलाह दी गई। इस कैंप में पंजीकृत बंधु-भगिनों की जाँच अस्पताल प्रशासन निशुल्क जाँच करेगा।

सर्वाइकल कैंसर के विषय में डाक्टरों की टीम ने बताया कि आपको किसी भी भ्रांति में नहीं पडऩा है। यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। निसंकोच होकर 8 वर्ष से 26/27 वर्ष की लड़कियों को यह वैक्सीन लेनी चाहिए। विभिन्न ग्राफ्स के माध्यम से इस विषय को समझाया गया। कार्यक्रम के संयोजक जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष व फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री बृजेशकुमार लढ्ढा, डॉ. आर.पी. माहेश्वरी और महावीर अस्पताल की तरफ से डॉ. निधि गोयल, टेक्निशियन श्री संजीव, कोर्डिनेटर श्रीमती करुणा शर्मा उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी, उपाध्यक्ष श्री रामअवतार आगीवाल, संयुक्तमंत्री द्वय सर्वश्री नवलकिशोर झंवर व शिवरतन मोहता, अशोक पचीसिया, एल.एन. राठी, गोविंद गगरानी, अविनाश लढ्ढा, अंशु लढ्ढा, हेमेंद्र सोनी, श्रीमती प्रीति मालपानी, उर्मिला राठी तथा कॉलोनी के समाज बंधुओं की देखरेख में यह मेडिकल कैंप और सेमिनार सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में सभी अस्पताल कर्मियों को मोमेंटो देते हुए सबका आभार प्रगट किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन