जयपुर जिले में 21 वर्ष की उम्र तक विवाह करने वाली कन्याओं को इक्कीस हजार सम्मान राशि
जयपुर जिले की 21 वर्ष की उम्र तक विवाह करने वाली माहेश्वरी कन्याओं (अधिकतम ग्यारह) को श्रीमती शकुन्तला देवी राधेश्याम परवाल फाउण्डेशन की ओर से सम्मान राशि के रूप में इक्कीस हजार रूपये दिए जाएंगे। पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को जयपुर में सम्पन्न कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल की संयुक्त बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम परवाल द्वारा समाज की कन्याओं के विलंब से विवाह करने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उक्त घोषणा की गई है। इस हेतु जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज (मो. 9829026427) अथवा जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती उमा सोमानी (मो. 9829005138) तथा फाउण्डेशन की मंत्री श्रीमती उमा परवाल (मो. 9352335159) से सम्पर्क कर सकते हैं।
Latest News
