जयपुर में अयोध्या कारसेवकों की तस्वीरों का वितरण

पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री केदारमल भाला को अयोध्याधाम की कारसेवा में प्राणोत्सर्ग करने वाले हुतात्मा राम-शरद कोठारी बंधु (बीकानेर-कोलकता), अविनाश माहेश्वरी (अजमेर) की तस्वीर को भेंट करते हुए आग्रह किया कि भविष्य में होने वाली समाज बैठकों में इस तस्वीर को लगाया जाय।े श्री भाला ने सहर्ष अपनी सहमति प्रदान करते हुए हुतात्माओं की तस्वीर को अपने समाज कक्ष में स्थापित किया। इसी तरह पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश के मंत्री श्री राजकुमार धूत, सीकर-झूंझनू जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष श्री मनीष बियानी, जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज, सोडाला क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार भैया को भी ये तस्वीरें भेंट कर आग्रह किया कि भविष्य में होने वाली प्रत्येक सभा में ये तस्वीरें लगाई जाये। महासभा के पूर्व संयुक्त मंत्री सर्वश्री राधेश्याम परवाल व कैलाश सोनी ने अयोध्या आन्दोलन को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन