जयपुर जिला माहेश्वरी सभाध्यक्ष ने रात्रिभोज पर अनौपचारिक बैठक ली

दिनांक 7 जनवरी 2025 को जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज ने एक स्थानीय रेस्टोरेंट में रात्रिभोज का आयोजन कर जिला के ऊर्जावान बंधुओं को निमंत्रित किया। इस भोज में जयपुर नगर के अलावा चाकसू, रेनवाल, चोमूं, बीलवा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से भी अनेक बंधु पधारे थे। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में सामाजिक सरोकार के अनेक कार्यों की क्रियान्विति हेतु आह्वान किया कि हम एक-एक कदम बढेंगे तो कोई कार्य कठिन नहीं है। बस हमें संकल्पित होना। प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने कहा कि यदि हमें समाज के अन्त्योदय की ओर बढना है तो सजग होकर सामाजिक भूमिका तो निभानी ही होगी। प्रदेशाध्यक्ष ने विस्तार से महासभा की योजनाओं, विभिन्न ट्रस्टों की भूमिका आदि की बात बताई।

महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री कैलाश सोनी ने सर्वप्रथम महासभा के सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण संकल्प को पूर्ण करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस अत्यावश्यक कार्य को किए बिना हम महासभा की किसी भी योजना को कार्यरूप नहीं दे सकते। अतएव जयपुर जिला के एक-एक घर जाकर या जानकारी कर सर्वेक्षण के अधूरे फार्म पूर्णत: भरने है। इस कार्य में प्रदेशाध्यक्ष से लेकर क्षेत्रीय सभा के कार्यकारीमण्डल सदस्य तक को एकजुट होना होगा और कम से कम 50-50 फार्म सबको पूर्ण करवाने हैं। इसीलिए आगामी कल ही झोटवाड़ा क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा ने बैठक बुलाकर सबको फार्म पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है। जो भी सदस्य इस सामाजिक कार्य को करने में स्वयं को सक्षम नहीं मानता है, उसे भविष्य में अग्रसर नहीं होना चाहिए।

जिलामंत्री श्री गोविन्द परवाल ने जिलासभा की स्मारिका महेश दर्पण का जिक्र करते हुए बताया कि हमें विज्ञापन और फोटो सहित परिचय एकत्रित कर इस कार्य को गति देनी है। चर्चा में स्मारिका की उपयोगिता पर कुछ सदस्यों ने संदेह प्रगट किया, इस पर प्रदेशाध्यक्ष और महासभा कार्यसमिति सदस्य ने इसकी उपयोगिता को बताते हुए प्रस्ताव रखा कि इस स्मारिका को जयपुर के एक-एक समाज-परिवार तक महासभा की विस्तृत जानकारी के साथ पहुँचानी चाहिए। इस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई और कम से कम छ: हजार प्रतियाँ छपवाकर वितरण करना है। रात्रिभोज के साथ इस अनौपचारिक बैठक का समापन हुआ।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन