श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा नर सेवा, नारायण सेवा
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के गौरवशाली इतिहास में समाज के भामाशाहों द्वारा जरूरतमंद बन्धुओं के सेवार्थ श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के नवीनतम प्रयास 'महेश अन्न सेवा' द्वारा गुरूवार, दिनांक 21 सितम्बर, 2023 को जे.के. लॉन हास्पिटल के बाहर लगाए गए सेवा केंद्र पर 450 जरूरतमंद भाइयों और बहनों को भोजन प्रसादी व मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री केदार मल भाला, महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा, अर्थमंत्री श्री रविन्द्र झंवर, श्री रामअवतार अजमेरा, श्री किशन राठी, राजरतन पटवारी, कौशल सोनी, श्री अनुपम लोईवाल व श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी.सुपारी) एवं परिवार सहित समाज के गणमान्य व प्रबुद्ध जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest News
