पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश की द्वितीय कार्यकारी मण्डल बैठक सम्पन्न

दिनांक 29 दिसम्बर 2024 रविवार को जयपुर के एम पी एस इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में प्रदेश सभा की पंचम कार्यसमिति एवं द्वितीय कार्यकारी मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। महेश वंदना, अयोध्या में दिवंगत हुए कार सवकों को पुष्पाजंली एवं दिवगंत बंधुगण, शहीद वीर जवानों और जयपुर में पिछले दिनों भीषण एक्सीडेंट से हुए अग्निकाण्ड में कालकवलित हुए बंधुओं को श्रद्धासुमन व मौन अंजलि के पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम गत 25 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन और गत 29 सितम्बर 2024 को सम्पन्न मिशन आइएएस 100 के सूत्रधार सर्वश्री सत्यनारायण करवा, मधुसूदन बिहानी, कैलाश सोनी का करतल ध्वनि के साथ दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया और दोनों कार्यक्रमों के समर्पित कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। प्रदेश मंत्री श्री राजकुमार धूत द्वारा पिछली कार्यसमिति एवं कार्यकारीमण्डल बैठकों की रपट का वाचन किया गया, दोनों रपटों को सदन ने बिना किसी संशोधन के सर्वसम्मति से पास किया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने अपने संबोधन में महासभा द्वारा प्रेरित विभिन्न ट्रस्टों की योजनाओं को बड़ी बारीकी से प्रस्तुत करते हुए प्रदेश की सहभागिता का आह्वान किया। महासभा की उस भावना को कि सालाना एक लाख रुपयों की आय वाले परिवारों का हमें उत्थान करना है, का विवरण प्रदेशाध्यक्ष ने रखा। मुख्यमंत्री आयुष्मान मेडिक्लेम योजना से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोडऩे का कार्यभार श्री रमेशकुमार भैया सौंपते हुए उनके विगत शानदार कार्यों के लिए उनका दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश द्वारा विभिन्न ट्रस्टों को भेजे गए सारे फार्म स्वीकृत होते हैं, इसका श्रेय श्री रामअवतार आगीवाल को जाता है, उनको पिछले दिनों ही भारत सरकार ने नोटरी पब्लिक भी नियुक्त किया है। सदन की करतल ध्वनि के साथ उनका भावभीना स्वागत कर दुपट्टा ओढाया गया। समय-समय पर समर्पित कार्य करने वाले श्री बृजेशकुमार लढ्ढा का सम्मान भी किया गया।

श्री रमेश कुमार भैया द्वारा बनाए गये तहसील सभा से प्रदेश सभा तक के आकर्षक विभिन्न लोगो का अनावरण भूतपूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री राधेश्याम परवाल द्वारा किया गया। बांगड़ मेडिकल की योजना कैंसर रोकथाम (महिला) टीकाकरण के लिए बाल संस्कार समिति की सदस्या श्रीमती उमा परवाल को संयोजक नियुक्त किया गया। समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते रहने पर श्री सत्यनारायण मोदानी का एवं सीकर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर श्री आलोक बियानी का भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष के आग्रह व महासभा की अनुशंसा पर श्री निरंजन राठी को सामाजिक व आर्थिक सर्प्रवेक्षण का प्रदेश एडमिन पुन: बनाया गया। जयपुर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री केदारमल भाला और एज्युकेशन सोसाइटी के महासचिव श्री मधुसूदन बिहानी (दोनों ही महासभा कार्यकारी मण्डल सदस्य भी हैं) ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सभा के साथ बैठकर सन् 2025 का कैलेण्डर बनाकर महासभा की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को साझा में क्रियान्वित करेंगे। अगली कार्यसमिति की बैठक के लिए संयुक्त मंत्री श्री कमल खटोड़ ने चोमू करने का आग्रह किया, जिसे सदन ने करतल ध्वनि से स्वीकृत करते हुए होली पर्व से पहले बैठक बुलाने का सुझाव दिया। खुले मंच के आह्वान पर सर्वश्री राधेश्याम परवाल, राजेन्द्र कोठारी, नवलकिशोर झंवर, सुरेन्द्र बजाज ने अपनी बात रखी। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों की भावनाओं और जिज्ञासाओं का समाधान परक उत्तर देते हुए कहा कि आगामी सत्र के लिए यह आहर्ता बनाई जाएगी कि तहसील सभा से महासभा तक के कार्यकारी मण्डल सदस्यों का सत्रशुल्क और फार्म एक साथ लिया जाएगा और जिन सदस्यों का इस सत्र का शुल्क बकाया रहेगा, उनको अगले सत्र में खड़ा होने से रोका जाएगा। राष्ट्रगान के पश्चात सभा का समापन हुआ।


( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन