श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की 57वीं सामूहिक गोठ, महेश मेले का आयोजन 17 सितम्बर को सम्पन्न

समाज बंधुओं, मातृशक्ति एवं युवाशक्ति ने गोठ में दाल-बाटी-चूरमे का आनन्द लिया, जिसमें बादाम का चूरमा विशेष रहा। विद्याधर नगर स्टेडियम में 12 से 15 हजार माहेश्वरी बन्धु एकत्रित हुए। 2500 व्यक्तियों की एक साथ टेबल-कुर्सी पर बैठकर भोजन व्यवस्था थी, बुफे में भोजन की व्यवस्था भी की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। माहेश्वरी समाज द्वारा पहली बार यह कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कौशल सोनी को गोठ संयोजक, श्री शंकर लाल लढ्ढ़ा, गोठ कोषाध्यक्ष एवं शेयर होल्डर संयोजक श्री गोपाल राठी का विशेष सहयोग रहा और अन्य कार्यकताओं का भी सहयोग रहा।
गोठ संयोजक कौशल सोनी (मामा) ने बताया की कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए लक्की ड्रॉ के अंतर्गत आकर्षक ईनाम दिये गये। सोनी ने बताया की मेले में आने वाले बंधुओं के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाएं गये। मेले में 80 से अधिक स्टॉल लगाई गयी।
मण्डल अध्यक्ष अभिषेक मांधना ने बताया कि श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित महेश मेले में खाद्य सामग्री, गेम्स एवं डिस्प्ले के स्टॉल्स लगाये गये। लकी ड्रा महेश मेला का मुख्य आकर्षण रहा। मेले में नि:शुल्क किड्स जोन, सेल्फी जोन, आकर्षक झूले, नि:शुल्क ज्यूस व चाय की व्यवस्था की गई। मेले को सफल बनाने के लिए श्री रौनक धूत, मेला संयोजक एवं श्री आशीष नागौरी, मेला कोषाध्यक्ष और इनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Latest News
