पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष का सूरतगढ प्रवास
पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगल किशोर सोमाणी अपने निजी कार्य से गत 12 दिसम्बर 2024 को गंगानगर जिले के सूरतगढ शहर गए थे। शहर बंधुओं को ज्ञात होते ही एक बैठक का आयोजन किया गया। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशमंत्री श्री पवन सोमाणी ने परिचय देते हुए श्री जुगल किशोर सोमाणी और उनके संग गए छोटे भाई श्री दिलीप सोमाणी का दुपट्टा ओढ़ाकर भावभीना स्वागत किया।
इस आपसी मिलन पर स्थानीय बन्धुओं के साथ महासभा की गतिविधियों और प्रेरित ट्रस्टों के बारे में गहन विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न ट्रस्टों की नई योजनाओं की जानकारियाँ साझा की गई। कुछ सदस्यों ने ट्रस्टों द्वारा स्वीकृति देने के विलम्ब की बातें कही गई। श्री जुगल किशोर सोमाणी ने उनको बारीकी से सारी बातों का समाधान भी बताया। सर्वश्री पवन सोमाणी, भंवरलाल चाण्डक, दीपू कोठारी, द्वारका प्रसाद लखोटिया, हेमंत चाण्डक, मधुसूदन सारड़ा, ओमप्रकाश राठी, राजीव मून्दड़ा, सत्यनारायण झंवर, श्यामसुन्दर सोमाणी आदि बंधुगण उपस्थित थे।
Latest News
