जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति की स्मारिका पत्रिका महेश दर्पण-2025 के प्रपत्र (ब्रोशर) का श्री गणपति जी, मोती डूंगरी को प्रथम निमंत्रण से शुभारंभ हुआ
प्रत्येक सत्र में जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति द्वारा प्रकाशित होने वाली स्मारिका पत्रिका महेश दर्पण का आगाज जिला सभा के प्रमुख पदाधिकारीयों श्री सुरेंद्र बजाज (अध्यक्ष), श्री गोविंद परवाल (मंत्री), श्री नवल किशोर झंवर (निवर्तमान अध्यक्ष), श्री सत्यनारायण मोदानी (उपाध्यक्ष), श्री कन्हैयालाल छापरवाल (उपाध्यक्ष), श्री राधेश्याम काबरा (अर्थ मंत्री), श्री राजेंद्र गट्टानी (संगठन मंत्री) के साथ महेश दर्पण प्रकाशन के स्तम्भकार सहयोगी श्री शिवरतन मोहता (प्रधान संपादक), श्री रमेश कुमार भैय्या (प्रबंध संपादक), श्री गोपाल राठी (समन्वयक विज्ञापन समिति) एवं श्री द्वारका प्रसाद तापडिय़ा (सहसंपादक) की संयुक्त टीम द्वारा मोती डूंगरी गजानंदजी को प्रथम प्रपत्र सविनय आराधना के साथ अर्पित कर, सभी ने उनसे निर्विघ्नं, शीघ्रातिशीघ्र महेश दर्पण-2025 स्मारिका पत्रिका का कार्य संपूर्णता की कामना, प्रार्थना की।
Latest News
