जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति, जयपुर द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर सफल पूर्वक सम्पन्न
श्री बांगड माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी की प्रेरणा से जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति ने जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग लेते हुए राजस्थान हॉस्पिटल मिलाप नगर, टोंक रोड़ जयपुर में 1 दिसम्बर, 2024 को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 150 से ज्यादा लोगों और हॉस्पिटल में B.P., Blood Sugar, ECG. PFT, मेमोग्राफी BMD, CBC, Lipid Profile, Hbalc की नि:शुल्क जाँच से करीब 150 व्यक्तियों लाभान्वित हुए।
अस्थमा रोग विशेषज्ञ राजस्थान हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. शितु सिंह ने अस्थमा एवं एलर्जी पर स्वास्थ्य वार्ता दी। वार्ता ने उन्होंने इस रोग के प्रमुख कारणों में हवा, खाना और पानी के प्रदूषण को बताया। विस्तृत रूप से रोग के लक्षण, निदान बाबत जानकारी दी। वार्ता में यह बात सामने आई कि भारत, अस्थमा रोग से ग्रहित व्यक्तियों के मामले में विश्व में प्रथम स्तर पर हैं और राजस्थान भारत में इस रोग में प्रथम पायदान पर है। इस बीमारी से बचने के उपायों को काफी अच्छे से समझाया। विभिन्न जिज्ञासु प्रश्नकर्ताओं के जवाब दिए जो संतोषजनक थे।
जयपुर जिला माहेश्वरी सभा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज ने वार्ताकर्ता डॉ. शितु सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. एस.एस. सोनी हड्डी रोग विशेषज्ञ को संयोजक सत्यनारायण मोदानी, डॉ. कैलाश गढ़वाल को गोविन्द परवाल जिला मंत्री, डॉ. मुनीश माहेश्वरी को गोपाल राठी ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस सफल आयोजन के लिए संयोजक सत्यनारायण मोदानी व टीम के सभी माहेश्वरी बंधुओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आयोजन के अंत में मंच संचालनकर्ताओं ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
इस शिविर में जयपुर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष केदारमल भाला, महामंत्री मनोज मूंदडा, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य कैलाश सोनी, जयपुर जिला भूतपूर्व अध्यक्ष नवल किशोर झंवर, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती उमा सोमानी, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम काबरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Latest News
