श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव भक्ति संध्या के साथ रविवार, 10 नवम्बर, 2024 को सायं 6.00 बजे से माहेश्वरी विद्यालय, तिलक नगर प्रांगण में परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के लिए श्री आलोक झंवर को संयोजक, श्री रविकान्त मोदानी को शेयर होल्डर संयोजक एवं श्री श्याम रतन पटवारी को टिकट संयोजक बनाया गया। समाज महामंत्री श्री मनोज मूंदड़ा ने जानकारी दी कि स्नेह मिलन के अवसर पर बांके बिहारीजी की फूल-बंगले एवं छप्पन भोग की भव्य झांकी सजायी गयी तथा महाआरती का आयोजन किया गया। समारोह में सुप्रसिद्ध श्री राधाबल्लभ म्यूजिकल ग्रुप बृज लठावन धाम, डीग द्वारा भक्ति संगीत संध्या में भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई। भक्ति संध्या एवं झाँकी श्रीमती सुमनलता, श्री अरूण, श्री निर्मल दरगड़ एवं छप्पन भोग में एस.एस. सोढ़ानी स्वीट्स, मालवीय नगर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर भामाशाह श्री चांदमल राठी को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री उमेश सोनी (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि श्री कमल कुमार काबरा (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), स्वागताध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बजाज (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी) तथा विशेष अतिथि श्री मनोहर लाल सारड़ा (संरक्षक, श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर) रहे। अन्नकूट प्रसादी में लगभग 5000 समाज बन्धुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम स्थल पर ब्लॉक्स में टेबल-कुर्सी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई। अन्नकूट में सर्वश्री अम्बिका प्रसाद भंडारी, ओमप्रकाश मांधना, रामसहाय मांधना, बेणी प्रसाद कचोलिया, सुरेन्द्र मांधना (पप्पू जी), मुकेश लढ्ढा, मनोज लढ्ढा, पुरुषोत्तम लढ्ढा, प्रवीण साबू, सी.पी. लखोटिया, महेश सोनी, दामोदर लोहिया, विनय तोतला, रमेश काहल्या, जमनादास राठी, विष्णु चितलांग्या, आनन्द जैथलिया, अनुज मूंदड़ा, परशुराम बागड़ी, कपूर तोतला का सराहनीय योगदान रहा। श्री रामकिशन सोनी एवं श्रीमती कल्पना माहेश्वरी ने मंच का संचालन किया। अन्नकूट महोत्सव में शेयर होल्डर्स द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

Latest News
