जयपुर में वायु सेना दिवस माहेश्वरी पीजी कॉलेज में सम्पन्न
श्री विनय भारद्वाज (ग्रुप कैप्टन) के सानिध्य में भारतीय वायु सेना का 92 वां स्थापना दिवस रिटायर्ड सार्जेंट श्री लालचंद कचोलिया के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में दि एज्युकेशन सोसाइटी ऑफ दि माहेश्वरी समाज समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री बृजगोपाल भूतड़ा की अध्यक्षता, कॉलेज की माननीया प्रिंसिपल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध दायित्ववान श्री माणकचंद चरखा व पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी तथा बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। ग्रुप कैप्टन श्री भारद्वाज ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे बेधड़क होकर वायु सेना में शामिल होकर माहेश्वरी समाज को ऊँचाइयों में ले जाने का प्रयास करें। श्री भारद्वाज ने सबको जयपुर के वायु सेना परिसर में आमंत्रित भी किया ताकि यदि मन में कोई शंका हो तो उसका निराकरण हो सके। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
Latest News
