श्रीकृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट द्वारा दीपावली उपहार का पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश में वितरण
महासभा के सभापति श्री संदीप काबरा के भावनात्मक सुझाव को दृष्टिगोचर रखते हुए श्रीकृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट ने दीपावली के शुभ अवसर पर ट्रस्ट से लाभान्वित होने वाली बहनों को सम्मानस्वरूप एक-एक साड़ी, ABMM MAHESHWARI RELIEF FOUNDATION से सीधे उनके बैंक में एक हजार रुपये और प्रदेश सभा की तरफ से एक किलो मिठाई बहनों के घर जाकर भेंट की गई। उनसे कुशलक्षेम पूछा। सभी बहनों ने ट्रस्ट की मासिक सहायता और इस आकस्मिक भेंट का हृदय से स्वागत किया। महासभा और ट्रस्ट की इस दूरदृष्टि भावना का बड़ा सकारात्मक प्रभाव दिखने को मिला। इस अवसर पर स्थानीय तहसील सभाओं के गणमान्य बंधुओं से भी सौहार्दपूर्ण भेंट हुई।

Latest News
