श्रीमती मधू भूतड़ा 'अक्षरा', जयपुर का पत्रकारिता जगत से हुआ सम्मान

'अखबार 'खबर जयपुर की गलियों से' एवं सह कार्यक्रम संयोजक श्री रामदास राठी मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर द्वारा आयोजित नवरात्रि समारोह 2024 में सहस्त्र समाज बन्धुओं के मध्य जयपुर की जानी-मानी हस्ती प्रेसिडेंट राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं संस्थापक जयपुर स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड डॉ के. एल. जैन एवं राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता व नगर निगम ग्रेटर जयपुर के भवन निर्माण एवं संकर्म समिति के चेयरमैन श्री जितेंद्र श्रीमाली द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया, श्री माहेश्वरी महिला परिषद् जयपुर की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति तोतला द्वारा पुष्प हार पहनाया गया और अखबार की ब्रांड एंबेसडर जोधपुर की सिद्धि जौहरी द्वारा गुलाबी नगरी जयपुर की साहित्यकारा श्रीमती मधु भूतड़ा 'अक्षरा' को साहित्यिक सेवा एवं उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवक श्री दिलीप जाजू ब्यावर, श्री प्रकाशचंद्र पोरवाल भीलवाड़ा, जयपुर जिला अध्यक्षा श्रीमती उमा सोमानी के साथ श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष श्री केदार भाला, संरक्षक श्री सत्यनारायण काबरा (मा. न.), श्री सीताराम मालपानी, श्री सत्यनारायण काबरा (जे.डी. सुपारी), निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप बाहेती संग 200 से अधिक लोग की उपस्थिति रही। अखबार के प्रधान संपादक श्री नीरज अजमेरा ने बताया कि श्री किशन राठी, डॉ. सीए सुनीता पेड़ीवाल, कल्पना माहेश्वरी, नीरू अजमेरा, महेश भूतड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अहम भूमिका निभाई गई। इस कार्यक्रम में मधु अक्षरा की स्वरचित काव्य पुस्तक 'एक पहल' से मां शारदे का अभिनंदन किया गया व उनका मंच संचालन अत्यंत शानदार रहा, जिसकी भूरी-भूरी सराहना हुई।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन