माहेश्वरी महिला परिषद जयपुर ने किया नवरंग 2024 का आयोजन
माहेश्वरी महिला परिषद जयपुर द्वारा दिनांक 3-4-5 अक्टूबर को तीन दिवसीय व्यावसायिक प्रदर्शनी नवरंग 2024 का आयोजन स्थानीय उत्सव भवन में किया गया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ को प्रोत्साहन देने व नारी सशक्तिकरण को बढावा देने के मुख्य उद्देश्य के साथ पिछले 16 वर्षो से लगातार आयोजित होने वाले इस मेले में उन सभी महिलाओं को एक मंच प्रदान किया जाता है जो अपने घरो से ही विभिन्न प्रकार के लघु एवं कुटीर उद्योगो का संचालन कर रही है।

समिति की सचिव श्रीमती अल्पना सारडा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले का शुभारम्भ प्रमुख व्यवसायी श्री गोकुल दास माहेश्वरी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री बालकिशन सोमानी सर्वश्री विनोद तोतला, विपीन तोतला, कौशल सोनी, सुशील जाजू, संदीप मूंधड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। प्रचार एवं संगठन मंत्री श्रीमती ममता जाजू ने बताया कि इस मेले में चंादी के बर्तनो, खाने पीने की वस्तुओं, महिला परिधान व ज्वैलरी सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के कुल 80 स्टॉल लगाये गये।
स्टालो के लिये प्रतिदिन निकलने वाला लक्की ड्रॉ तथा आगन्तुको के लिये क्विज प्रतियोगिता इस मेले का मुख्य आकर्षण थे। इस आयोजन को सफल बनाने में सर्व श्रीमती ममता जाखोटिया, उषा खटौड़, नीलम मारू,, मीरा मारू, मीना बिन्नानी, सुनीता सोनी, पिंकु सोमानी, उमा सोमानी आदि ने अपना महत्वपुर्ण योगदान प्रदान किया।

Latest News
