क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन जोन-1 जयपुर द्वारा द्वारा रंगारंग डांडिया रास का आगाज

क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन जोन-1 जयपुर द्वारा (अंतर्गत जयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन) द्वारा रंगारंग डांडिया रास का का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष उमा सोमानी और सचिव सविता राठी ने बताया कि 21 सितंबर को ईपी जलसा लॉन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों ने पधार कर  डांडिया रास का आनंद लिया। संरक्षक उमा परवाल, जोन अध्यक्ष उर्मिला लोहिया एवं सचिव मम्मू साबू ने बताया जयपुर समाज संरक्षक, समाज अध्यक्ष केदारमल भाला, महामंत्री मनोज मूंदड़ा, महिला परिषद की अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा की सहित लगभग 550 लोगों ने डांडिया प्रोग्राम में शिरकत की। उपाध्यक्ष सरोज परवाल, प्रचार एवं संगठन मंत्री भारती मंत्री ने बताया कि खूबसूरत डेकोरेशन एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ लकी ड्रा में 10-10 ग्राम के चार चांदी के सिक्कों के साथ अनेकानेक उपहार वितरित किए गये। अंत में संयोजक अपला मूंदड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं 31000 रुपए गौशाला में दान करने की घोषणा की।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन