महेश अस्पताल जयपुर का जीर्णोद्धार कर नवीनतम सुविधाएं विकसित की गई
30 सितम्बर 2024 को श्री माहेश्वरी समाज जयपुर द्वारा संचालित महेश अस्पताल, तोपखाने का रास्ता, चांदपोल बाजार में पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी, महासभा के व्यापार प्रकोष्ठ समिति सदस्य एवं प्रदेश अर्थमंत्री श्री सत्यनारायण काबरा (विद्याधरनगर) और महासभा की स्वास्थ्य समिति सदस्य एवं महेश अस्पताल के स्वास्थ्यमंत्री श्री सत्यनारायण मोदानी का महेश अस्पताल की कार्यकारिणी द्वारा शॉल ओढ़ाकर भावभीना स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन को सुझाव दिया कि आप अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यक्रम (1) कन्या सर्वाइकल कैंसर निवारण वैक्सीन और (2) व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर में अपनी मेडिकल टीम भेजकर सहायता कीजिए। पूरी कार्यकारिणी ने महासभा की ऐसी पुनीत योजनाओं पर अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। महेश अस्पताल के अध्यक्ष श्री तेजप्रकाश रांदड़, उपाध्यक्ष द्वय सर्वश्री देवनारायण खटोड़ व ओमप्रकाश मानधना, सहमंत्री श्री बृजेश कुमार लढ्ढा, कोषाध्यक्ष श्री द्वारकादास जाजू, अस्पताल भवनमंत्री श्री रमेशचन्द्र माहेश्वरी, संगठन व प्रशासनमंत्री श्री अनिल अत्तार, निवर्तमान अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर डागा, निवर्तमान मंत्री श्री शंकरलाल राठी, सदस्यगण सर्वश्री अशोक खटोड़, दामोदरदास लोहिया, राजेन्द्र मून्धड़ा (सोडाला), शिवरतन मोहता और सुभाषचंद्र तोतला उपस्थित थे। अस्पताल भवन का आधुनिकीकरण करने के बाद अब सोलर पैनल को बढाया जाना प्रस्तावित है।

Latest News
