ABMM मिशन 100 आईएस 2030 कार्यशाला का जयपुर में आयोजन संपन्न हुआ "

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी ह्यमहासभा की प्रेरणा से दि एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दि माहेश्वरी समाज (सोसाइटी) जयपुर एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में मिशन 100 आईएस 2030 लक्ष्य का UPSC Exam हेतु कैरियर सेमिनार का आयोजन एमजीपीएस, विद्याधर नगर, जयपुर के ऑडिटोरियम में दिनांक 29/9/2024 रविवार को सुबह 10 दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान महेश की सामूहिक पूजा अर्चना से हुई। मिशन IAS 100 टीम के मुख्य संरक्षक हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एवं रेरा के चेयरमैन डॉ. श्रीकांत बाल्दी (IAS) शिमला, पाली जिला के कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण मंत्री, इन्कमटैक्स डेपुटी कमीश्नर श्री अक्षय काबरा उदयपुर, मुख्य संयोजक (Coordinator) प्रोफेसर किशनप्रसाद दरक नान्देड़, मध्यांचल के संयोजक श्री कृष्ण कुमार भट्टड़ सूरत, पश्चिमांचल के संयोजक एवं ईसीएमएस के जनरल सेक्रेटरी श्री मधुसूदन बिहानी, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी, प्रदेशमंत्री श्री राजकुमार धूत, श्री माहेश्वरी समाज जयपुर अध्यक्ष श्री केदार भाला, कार्यक्रम संयोजक श्री कैलाश सोनी की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जयपुर जिला माहेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बजाज, महामंत्री श्री गोविंद परवाल, क्षेत्रीय सभाओं के गणमान्य पदाधिकारी, समाज संरक्षक श्री रामअवतार अजमेरा, सत्यनारायण काबरा (मा.न.), सत्यनारायण काबरा (जे.डी.), पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग जाखोटिया, समाज उपाध्यक्ष (शिक्षा) श्री बजरंग बाहेती, पूर्व महामंत्री श्री संजय माहेश्वरी, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के उपाध्यक्ष श्री अनुज सोनी, पूर्व महामंत्री श्री आशीष जाखोटिया की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

विशेष आगंतुकों में श्री ललित माहेश्वरी IPS, श्री विनोद अजमेरा IAS, श्री पुरुषोत्तम बिहानी IAS भी कार्यक्रम में पधारे। इस कार्यशाला में 12 से 28 वर्ष तक के साठ बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। प्रदेशसभा, जिलासभा, तहसील एवं क्षेत्रीय सभाओं और स्थानीय समाज के प्रमुख व प्रबुद्ध बंधुओं की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। किसी भी प्रकार की औपचारिकता के बिना पांचो वक्ताओं ने बड़े सरल शब्दों में जिज्ञासु शिक्षार्थियों को समझाया कि UPSC Exam को पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनना कोई बड़ी बात नहीं है, बल पढने की समय सारणी आपको तय करनी है। सभी वक्ताओं ने अपने मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आप कभी भी हमें सीधे या आयोजक संस्था के माध्यम से सम्पर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्नोत्तर काल का जिज्ञासुओं और अभिभावकों ने भरपूर लाभ उठाया। पांचो मेहमानों एवं तीनों स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी बंधुओं ने सब बच्चों को उत्तर दिए। सीए रोहित परवाल ने अपनी विलक्षण वाक शक्ति से मंच का संचालन किया। अंत में प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने सबका आभार प्रगट किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन