पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा सत्र 2023 - 2026 अभी तक...
(1) जयपुर माहेश्वरी समाज के सहसंयोजन में अखिल भारतीय स्तर का वैवाहिक परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें कुछ जोड़े भी बनें। एक परिचय पुस्तिका बनाकर पूरे भारत में वितरण कराया गया।
(2) सीकर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
(3) अयोध्याधाम में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जयपुर में कार सेवकों का सम्मान और विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ।
(4) महेश नवमी के उपलक्ष्य पर जयपुर में महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन, 55+ जोड़े यजमान बने एवं 65 विद्वान पण्डितों का सानिध्य प्राप्त हुआ, भोजन-प्रसादी भी।
(5) जयपुर में राज्य सरकार की मेडीक्लेम योजना में छ: लाख वार्षिक आय तक के 300 परिवारों को नि:शुल्क जोड़ा।
(6) लक्ष्मणगढ (सीकर) में प्रदेशसभा की प्रेरणा से माहेश्वरी भवन हॉल को वातानुकूलित करवाया।
(7) सीकर जिले के प्राय: सभी परिवारों को ABMM SAMPARK से जोड़ा ।
(8) जयपुर जिले मे ABMM SAMPARK से सभी परिवारों को जोड़ा जा रहा है।
(9) भरतपुर, सीकर व जयपुर में महेश नवमी महोत्सव मनाया गया।
(10) जयपुर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
(11) IAS 100 की कार्यशाला 29 सितम्बर 2024 को जयपुर में।
(12) एक कार्यकारीमण्डल बैठक और चार कार्यसमिति बैठकें हुई।
(13) जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर्स द्वारा टॉक शो, चिकित्सा शिविर, मेडिकल टेस्ट के कार्यक्रम अनेक बार आयोजित हुए।
(14) दरिद्रनारायण सेवा अंतर्गत अनेक बार नि:शुल्क भोजन व्यवस्था विभिन्न अस्पतालों में की गई।
(15) व्यवसायिक विषयों पर टॉक शो आयोजित हुए।
उपरोक्त सभी कार्यों में प्रदेश की विभिन्न तहसील/क्षेत्रीय/जिला सभाओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
Latest News
