Mission IAS 100 पूर्वोत्तर राजस्थान प्रदेश में
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के Dream Project को कार्यरूप देने हेतु दी एजुकेशन कमेटी ऑफ माहेश्वरी समाज , जयपुर के सानिध्य में एवं पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयोजन में हमारे माहेश्वरी समाज से 18 से 28 वर्ष की प्रतिभाओं (Girls & Boys) के लिए एक बहुत उपयोगी कार्यशाला का आयोजन आगामी 29 सितम्बर 2024 रविवार को किया जा रहा है ।
इस सेमिनार में देश के अनुभवी एवं युवा माहेश्वरी IAS / IPS / IRS/ IRAS प्रतिभावान अधिकारीगण सभी जिज्ञासुओं को सम्बोधित करेंगे तथा उन्हें UPSC की कैसे तैयारी करनी चाहिए , उसकी जानकारी भी देंगे ।
इस कार्यशाला का आयोजन आगामी 29 सितम्बर 2024 को सुबह 10 से 2.00 बजे तक तक्षशिला सभागार , एमपीएस , जवाहर नगर , जयपुर में किया जा रहा है ।
सेमिनार में रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- (रुपये एक सौ) रखा गया है । रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर https://pxl.to/missionIAS किया जा सकता है । सभी माहेश्वरी बंधुओ से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवार , रिश्तेदार व आस-पड़ोस में माहेश्वरी विद्यार्थियों को इस सुअवसर का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करें ।
Latest News
