पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा कार्यसमिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न

18 अगस्त  2024 को जयपुर की माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल के बोर्ड रूम में पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा की चतुर्थ कार्यसमिति बैठक श्री जुगल किशोर सोमाणी की अध्यक्षता में सम्पन हुई। महेश वंदना उपरान्त स्वर्गस्थ बंधु-बांधव, सैन्य बल के शहीद जवानों के सम्मान हेतु मौन रहकर शाब्दिक श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद प्रदेशमंत्री श्री राजकुमार धूत ने तृतीय कार्यसमिति सभा की रपट प्रस्तुत की, जिसे सदन ने अपनी सर्वसम्मति दी। अर्थमंत्री श्री सत्यनारायण काबरा (विद्याधरनगर) ने 2023-24 तथा 31 जुलाई तक का हिसाब प्रस्तुत किया।

प्रदेशाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर सोमाणी ने गत 4 अगस्त 2024 को ब्यावर सम्पन्न हुई ट्रस्टों की रिपोर्ट और 10-11 अगस्त 2024 को किशनगढ में सम्पन्न महासभा कार्यसमिति की रिपोर्ट सदन पटल पर विस्तार से रखी। विधान में हुए आंशिक बदलाव की बात को बताते हुए कार्यसमिति से अनुरोध किया कि पूरे प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण को, विशेषकर जयपुर जिला के सर्वेक्षण को पूर्ण करने में सहयोग दें। ट्रस्टों के नियमानुसार ही आवेदन पत्र भरे जाये ताकि स्वीकृति में तकलीफ न हो। 9 वर्ष से 26 वर्ष तक की लड़कियों के कैंसर वैक्सीन के टीकाकरण में बांगड़ मेडिकल द्वारा छ: लाख वार्षिक आय वाले परिवार के लिए 50 प्रतिशत छूट देने की बात सदन को बताई। इन टीकों से भविष्य में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर होने की आशंका नहीं रहती है। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान मेडीक्लेम योजना में छ: लाख वार्षिक आय वाले परिवारों का पूरा प्रीमियम बांगड़ मेडिकल द्वारा देय होगा। 

कार्यसमिति बैठक के समय किशनगढ में MISSION IAS 100 योजना के मुख्य संयोजक प्रोफेसर किशनप्रसाद दरक से प्रदेशाध्यक्ष के साथ सर्वश्री मधुसूदन बिहानी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बजाज, जिलामंत्री गोविन्द परवाल और बृजमोहन बाहेती की बातचीत में जयपुर में आगामी 29 सितम्बर 2024 को प्रदेशस्तरीय कार्यशाला के आयोजन की बात तय हुई।

MISSION IAS 100 के पश्चिमांचल सदस्य श्री मधुसूदन बिहानी ने इस आयोजन हेतु श्री कैलाश सोनी (महासभा कार्यसमिति सदस्य) का नाम संयोजक के रूप में प्रस्तावित किया, जिसे सदन ने स्वीकृति प्रदान की और 29 सितम्बर 2024 को सब मिलकर सफल करेंगे, ऐसा पूरे सदन ने हर्षध्वनि से कहा। प्रदेश कार्यकारी मण्डल की बैठक जयपुर के ही किसी समाज भवन में करना तय हुआ। स्थान और तारीख की घोषणा पदाधिकारी विचार-विमर्श कर तय कर लेंगे, ऐसा सदन ने तय किया। राष्ट्र गीत के साथ सभा सम्पन्न हुई।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन