श्री राधेश्याम परवाल, जयपुर 'समाज रत्न' से सम्मानित
दिनांक 14 अगस्त, 2024 को राजस्थान जनमंच ट्रस्ट, जयपुर द्वारा राजस्थान चेम्बर भवन के सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में 65 वर्ष से समाज सेवा में संलग्न कर्मठ समाजसेवी श्री राधेश्याम परवाल को समाज रत्न उपाधि से विभूषित किया गया। श्री परवाल 14 वर्ष की उम्र में रेगर-कोली कच्ची बस्तियों में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को (घर से 2-3 किलोमीटर पैदल जाकर) अक्षर ज्ञान देते थे। हाईस्कूल परीक्षा पास करने के बाद स्टॅडी सर्किल नामक संस्था द्वारा संचालित रात्रिकालीन नि:शुल्क कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते थे। इन्टर की परीक्षा पास करने के बाद श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, जयपुर से जुड़कर वर्षों तक सक्रिय रहे। प्रचार एवं संगठन मंत्री तथा मंत्री भी रहे। त्रैमासिक पत्रिका माहेश्वरी सन्देश का कई वर्षों तक सम्पादन किया। श्री माहेश्वरी विवाह सुधार समिति, राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, अ.भा. माहेश्वरी महासभा, जयपुर जिला माहेश्वरी सभा, पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा में मंत्री, महामंत्री, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों पर रहकर निरन्तर सेवाएँ दी। राजस्थान में विभिन्न जिलों का संगठन बनाने, जिला-तहसील-प्रदेश स्तर के अनेकानेक सम्मेलन, परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह सम्पन्न करवाये, प्रादेशिक समाचार बुलेटिन प्रकाशन एवं विभिन्न स्मारिकाओं के प्रकाशन में अपनी सहभागिता का निर्वाह किया। माहेश्वरी समाज के अतिरिक्त भी अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़कर विभिन्न सेवा कार्यों में संलग्न रहे 81 वर्ष की उम्र में आज भी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में निरन्तर उपस्थित रहते है। वर्षों से निरन्तर लेख, कविता, कहानी लेखन एवं उपयोगी पुस्तकों के अध्ययन में संलग्न रहते है।
Latest News
