रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन जयपुर एवं नरायणा हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य पर परिचर्चा का आयोजन सम्पन्न

रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन जयपुर एवं नरायणा हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य पर परिचर्चा रविवार दिनांक 1 सितम्बर, 2024 को होटल ग्राण्ड सफारी में किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन और ईश्वर वंदन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान किया गया। नरायणा अस्पताल, जयपुर के निदेशक कार्डियोलॉजी डॉ. देवेन्द्र श्रीमाल हृदय रोग के बारे में चर्चा की, डॉ. राहुल जैन निदेशक गठिया रोग ने आर्थोराइट्स के बारे में बताया। डॉ. वैभव माथुर परामर्शदाता न्यूरोलॉजी ने सरल, रोचक रूप से न्यूरो, पार्किशन, डिसआर्डर बाबत रोग के लक्षण एवं निदान की जानकारी दी। प्रत्येक चिकित्सकों ने अपनी वार्ता के पश्चात जिज्ञासु प्रश्नकर्ताओं के संतोषप्रद रूप से उत्तर दिये। तीनों चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रतीक स्वरूप प्रदान किये। मार्केटिंग हेड विकास शर्मा एवं मार्केटिंग मैनेजर अजय चौधरी को सम्मानित करके उन्हें स्मृति चिन्ह दिये गये। नरायणा हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. देवेन्द्र श्रीमाल एवं डॉ. श्री राहुल जैन ने रामजीदास मोदानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मोदानी, रमेश चंद माहेश्वरी, रमेश चंद सोमानी एवं राज. के. सोमानी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस परिचर्चा में श्री सुरेन्द्र बजाज अध्यक्ष श्री माहेश्वरी जिला महासभा जयपुर जिला, श्रीमती जना सोनाली अध्यक्ष माहेश्वरी महासभा जयपुर जिला, तेजप्रकाश रांदड़ अध्यक्ष महेश अस्पताल, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा सोडाला के उपाध्यक्ष श्री गोपाल मूंदड़ा, सचिव रमेश सोमानी, महेश अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर डागा, माहेश्वरी सभा जयपुर जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री नवल किशोर झंंवर, रामजी दास मोदानी फाउण्डेशन के कार्यकर्ता श्री राधेश्याम काबरा, राज. के. सोमानी, विष्णु असावा एवं महिलाओं में पुष्पकांत गोदानी, आभा माहेश्वरी, आभा साबू, उमा परवाल, निर्मला राठी व संगीता मोदानी ने इस कार्य को सफल करने में पूर्ण सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक रमेश माहेश्वरी थे जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। अन्त में डॉ. रवि मोदानी जो कि रामजी दास मोदानी फाउण्डेशन के सचिव भी हैं और वन टू वन फाईनेस के सी.ई.ओ. भी हैं। उन्होंने सभी नरायणा हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं कार्यकर्ता और सभी आगन्तुकों का आभार जताया। स्वास्थ्य परिचर्चा में 140 लोगों ने भाग लिया। परिचर्चा के आयोजन की सभी आगन्तुकों ने सराहना की।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन