नरैना माहेश्वरी समाज ने परवाल दंपत्ति, परिजनों और सहयोगियों का किया भक्तिमय अभिनंदन

जब किसी सद्कार्य के लिए सामाजिक स्तर पर किसी को सम्मानित किया जाये तो वहीं सम्मान व्यक्ति के लिए प्रेरणा बनकर भविष्य में भी सद्कार्य करने को प्रेरित करते रहते हैं। इसी सद्कार्य की भावना के साथ मोदानी नगर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त रामचरण-चन्द्रकांता परवाल की देखरेख में चल रहे मासिक सहस्त्रघट व जलाभिषेक कार्यक्रम का श्रावणी पूर्णिमा पर पूणाहुति के दौरान नरैना माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामरतन मालू, सचिव सुरेश राठी, युवा संगठन अध्यक्ष धीरज मोदानी, महिला मंडल अध्यक्षा मीनाक्षी राठी, आरती सोढ़ानी, अशोक मालू, राकेश सोढ़ानी, ओमप्रकाश मालू, लक्ष्मी नारायण मालू, देवकीनंदन मंत्री सहित नरैना-जयपुर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण मोदानी व महामंत्री अरूण मंत्री ने रामचरण-चन्द्रकांता परवाल, अपूर्वा सचिन जाजू, अंशु-प्रतीक होलानी, अनुश्री परवाल आदि का साफा बंधवाकर, मोतियों की माला पहनाकर केसरिया दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर भक्तिमय अभिनंदन किया। वहीं मासिक सहस्त्रघट कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर परवाल दंपत्ति ने माहेश्वरी समाज के गणमान्यजनों के साथ गिरिराज-सुधा मोदानी, गिरिराज विमलेश मंत्री, सत्यनारायण-पुष्पकांता मोदानी का मोतियों की माला पहनाकर, केसरिया दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर भक्तिमय अभिनंदन किया। इस दौरान गोपाल प्रसाद मोदानी, रघुनंदन मालू, रमेशचंद मोदानी, बालकिशन अजमेरा, भगवान बियानी, गिरधारी राठी, अरूण-अशोक मोदानी, मनोज मंत्री, राजेश मंत्री, नितेश मालू, हेमंत मालपानी, संजय टांक, सुनील पारीक सहित अन्य शिवभक्त उपस्थित रहे। संगीतमय आरती के पश्चात उपस्थितजनों ने प्रसादी ग्रहण की। रामचरण-चन्द्रकांता परवाल संत पुरणदास महाराज की प्रेरणा से 13 वर्ष से लगातार मासिक सहस्त्रघट कार्यक्रम का आयोजन निर्बाध रूप से कर रहे हैं।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन