महेश क्लब सिविल लाइंस, जयपुर का अष्टम रूद्राभिषेक पूजन एवं सहस्त्रघट आयोजन संपन्न
विगत सात वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18 अगस्त 2024 को महेश क्लब सिविल लाइंस, जयपुर के 21 यजमान जोड़ों की सहभागिता से केशव नगर सामुदायिक केन्द्र, केशव नगर, जयपुर कार्यक्रम स्थल पर विद्वान 31 पंडितों के ओजस्वी मंत्रोच्चार, शास्त्र सम्मत विधि-विधान एवं सुरीले संगीतमय साजों के साथ-सानिध्य में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन संकल्प एवं केशव नगर सामुदायिक केंद्र प्रांगण में स्थित शिवालय में शिवलिंग पर जल एवं विभिन्न द्रव्यों की सहस्त्रधारा से भगवान शंकर भोलेनाथ को रिझाया गया। यह भव्य, सराहनीय, सफलतम आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। संध्याकाल में शिवालय में शिव-परिवार की नयनाभिराम फूल झांकी सजावट हुई तथा 51 दीपकों से समाज एवं क्लब सदस्यों की विशाल सहभागिता से शिव महाआरती का रोम-रोम पुलकित करने वाला आयोजन हुआ। क्लब अध्यक्ष श्री महेन्द्र अजमेरा ने बताया कि रात्रि भोजन प्रसादी में लगभग 350 से अधिक बंधुओं ने स्वादिष्ट दाल-बाटी चूरमा भोजन का रबडी कुल्फी के साथ आंनद लिया। कार्यक्रम संयोजक श्री महेश चांडक एवं सहसंयोजिका श्रीमती उर्मिला दाखेडा ने बताया इस आयोजन का सभी क्लब सदस्य परिवारों ने अतिथि समाज बंधुओं के संग जमकर आध्यात्मिक एवं सामाजिक आनंदोत्सव, लुत्फ उठाया। क्लब मंत्री श्री राधेश्याम काबरा एवं कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार अजमेरा ने बताया कि इस आयोजन की सफलता में श्रीमती एवं श्री श्यामसुंदर दाखेडा जी से शिव-परिवार फूल बंगला झांकी में, श्रीमती एवं श्री तेजप्रकाश रांदड जी से 51 दीपकों की महाआरती में तथा श्री रामस्वरूप बाहेती जी से पंडित-दक्षिणा में आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है। गणमान्य समाज बंधुओं में समाज अध्यक्ष श्री केदारमल भाला, उपाध्यक्ष (शिक्षा) श्री बजरंग लाल बाहेती, अर्थ मंत्री श्री अनिल सारडा, श्री शांति लाल जागेटिया (अध्यक्ष, अभिनंदन भवन), श्रीमती अल्पना सारडा (सचिव, महिला परिषद), श्री दीपक सारडा, श्रीमती प्रीति झंवर आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति, सहभागिता से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
Latest News
