सनशाईन होप समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर समारोह आयोजित
स्वतंत्रता दिवस पर सनशाईन समिति, मोहननगर जयपुर द्वारा असहाय, निर्धन परिवार के बच्चों के साथ 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। झण्डारोहण प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यनारायण मोदानी द्वारा किया गया। दीप प्रजवलन रमेश माहेश्वरी, श्रीमती पुष्पा मोदानी, श्रीमती सुनीता माथुर, श्री वी.के. माथुर द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। आगन्तुक अतिथिगणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह के अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा भ्रष्ट्राचार जड़मूल से मिटाने के आव्हान को गति देने हेतु आग्रह किया साथ ही यह भी कहा कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इस कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा मोदानी, अंजलि, संध्या, तरुण शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह की संयोजक श्रीमती सिमरन सनशाईन होप समिति अध्यक्ष ने आगन्तुको के स्वागत क्रम में आशा जताई कि सभी इस संस्था में तन, मन और धन से सहयोग करेगें। अंत में कार्य समिति सदस्य रमाकांत शर्मा ने भी उपस्थित जनों, अतिथियों का समारोह में आने पर विशेष आभार जताया। समारोह के समापन पर 50 से अधिक बच्चों को मिठाई वितरित की गई।
Latest News
