माहेश्वरी समाज में जन्म होना सौभाग्य की बात: उमेश सोनी

नरैना माहेश्वरी समाज की सामुहिक गोठ चंहु ओर हरियाली से आच्छादित नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत राजर्षि रणसी जी महाराज मंदिर के बाहर बने हॉल प्रांगण में आयोजित की गई। गोठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर के व्यवसायी-भामाशाह, सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले हंसमुख व सौम्य स्वभाव के उमेश सोनी, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण करवा, कमलेश लता, भामाशाह निर्मल दरगड़ रहे। सोनी ने भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात समाज बंधुओं ने महेश वंदना की। समाज की दो बालिकाओं लाभांशी राठी व खुशी मालू ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत गान गाकर अभिनंदन किया। मंचासीन अतिथियों का अध्यक्ष रामरतन मालू, सचिव सुरेश राठी, अरूण मंत्री, रमेशचंद मोदानी, राकेश सोदानी, अशोक मालु, जुगल किशोर परवाल, देवकीनंदन मंत्री ने राजस्थानी परंपरा अनुसार मोतियों की माला व साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर स्नेह भाव से सम्मान किया। वहीं समाज बंधुओं ने अध्यक्ष रामरतन मालू, सचिव सुरेश राठी, युवा संगठन अध्यक्ष धीरज मोदानी, महिला मंडल अध्यक्षा मीनाक्षी राठी, नरैना-जयपुर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष समाजसेवी सत्यनारायण मोदानी, महामंत्री अरुण मंत्री का स्नेह भाव से साफा, मोतियों की माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। उमेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व में माहेश्वरी समाज को सेवाभावी समाज के रूप में जाना जाता है और माहेश्वरी समाज में जन्म होना सौभाग्य की बात होती है। गोठ कार्यक्रम में आने से पूर्व सोनी ने मोदानी नगर में रामचरण-चन्द्रकांता परवाल की देखरेख में चल रहे मासिक सहस्त्रघट कार्यक्रम में शामिल होकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इसके पश्चात विख्यात दादू मंदिर पहुंचकर दादुवाणी जी के दर्शन कर दादू पीठाधीश्वर ओमप्रकाश दास महाराज का आर्शीवाद लिया। सोनी ने जल से परिपूर्ण ऐतिहासिक गौरीशंकर सरोवर को भी निहारा गोठ में रघुनंदन मालू, गोपाल प्रसाद मोदानी, लक्ष्मीनारायण मोदानी, आनन्दीलाल मालू, नन्दकिशोर परवाल, गणेश मालू, लक्ष्मी नारायण मालू, गिरधारी राठी, मनोज मंत्री, अखिल मूंदड़ा सहित अन्य गणमान्यजन शामिल हुए। कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं व गेम्स में विजेता रहे विजेताओं को सोनी ने पारितोषिक वितरण किया। पारितोषिक की व्यवस्था सचिव सुरेश राठी द्वारा की गई। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने वृक्ष पर लगे रस्से के झूले का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रामरतन मालू सहित पदाधिकारियों ने भामाशाह उमेश सोनी को जयपुर के आराध्य देव ठाकुर गोविन्द देवजी की भव्य प्रतिमा भेंट कर कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अरुण मंत्री व आनन्द काबरा ने किया। सांय उपस्थित सभी जनों ने राजस्थानी व्यंजन चूरमा दाल बाटी का रसास्वादन किया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन