माहेश्वरी क्लब श्याम नगर जयपुर का तीजोत्सव मनाया गया
माहेश्वरी क्लब श्याम नगर जयपुर का तीजोत्सव गांधी पथ के एक रिसोर्ट में मनाया गया। प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर्स श्रीमती विजयश्री तापडिय़ा, मंजुश्री डागा, भगवती सोमानी, उषा बिहानी, पूर्णिमा चौधरी, निशी बिहानी, वीणा सोमानी, ऊषा मालपानी, सरिता डागा, ममता बाहेती, रश्मि काबरा, सरोज काबरा, उमा डागा, संगीता मोहता, कुसुम काबरा थी। कार्यक्रम में स्वागत गीत देशभक्ति गीत एवं शृंगार गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी महिलायें एक जैसे लहरिया व पुरुष एक जैसे परिधान में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। साथ ही डिटेक्टिव थीम पर गेम भी खिलाया गया। सभी आमंत्रित सदस्यों ने इस उत्सव में बहुत इंजॉय किया।
Latest News
