श्री सोहनलाल सरस्वती देवी बजाज मेमोरियल फाउंडेशन, जयपुर द्वारा वाटरकूलर्स प्रदान कर जनसेवा की ओर एक कदम
इस बार की भयंकर गर्मी में वाटरकूलर्स लगाने व रोड पर दुपहिया वाहन चालकों हेतु छाया प्रबंधन की दैनिक भास्कर की अपील से प्रभावित होकर श्री सोहनलाल सरस्वती देवी बजाज मेमोरियल फाउंडेशन, जयपुर द्वारा अनेकों स्थानों पर वाटरकूलर्स प्रदान कर शीतल जल सेवा का शुभारम्भ किया गया। फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सुरेंद्र बजाज ने बताया की भास्कर की इस अपील को हमने अपना दायित्व समझते हुए निम्न स्थानों पर वाटरकूलर्स भेंटकर शीतल जल सेवा की उपलब्धि कराकर व्यापक जनसेवा की ओर एक कदम बढ़ाने का प्रयास किया (1) बावड़ी के बालाजी मंदिर, ग्राम रामसिंहपुरा (वाटिका) सांगानेर, जयपुर (2) श्री माहेश्वरी सेवा सदन, चांदपोल बाजार, जयपुर (3) मनु विहार औद्योगिक क्षेत्र, ग्राम जैसल्या बीड, जयपुर (4) करणी कॉलोनी विजयवाड़ी पथ नं. 7, खेतान अस्पताल के पासवाली रोड, मुरलीपुरा, जयपुर (5) कल्पवृक्ष, बिहारी मार्ग, बनीपार्क, जयपुर (6) रोड नं. ९एफ2, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर (7) आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी सर्किल, जयपुर (8) श्रीराम माध्यमिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन के पास सरदारशहर जिला चूरू। उल्लेखनीय है की फाउंडेशन द्वारा इसी वर्ष इससे पूर्व एसएमएस अस्पताल, जयपुर में शुद्ध पानी हेतु आरओ मशीन, व्हीलचेयर्स, स्ट्रेचर ट्राली व मरीजों के बैठने हेतु स्टूल्स भेंट की गयी हैं। कोरोना की प्रथम लहर के समय शास्त्री नगर पुलिस के साथ मिलकर लम्बे समय तक गरीब व असहाय श्रमिक परिवारों हेतु भोजन व्यवस्था में सहयोग व कोरोना की द्वितीय लहर के समय जनसेवा का एक और प्रकल्प शुरू कर सरकार एवं जयपुर शहर के अनेकों पीडि़तों परिवारों को ऑक्सीजन सिलैंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में बड़ी सहभागिता निभाई।
Latest News
