जयपुर में देह दान संकल्प कर्ताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित

अपनी तरह के प्रथम बार आयोजित इस अनूठे आयोजन में माहेश्वरी समाज में मरणोपरांत देहदान संकल्प के क्षेत्र में एक क्रांति आए, इस पवित्र उद्देश्य को लेकर संयोजक श्री सुरेंद्र बजाज व प्रसिद्ध सेवा संगठन श्री रामदास राठी मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर ने समाज के उन बंधुओं और मातृ शक्ति का सम्मान करने का निर्णय किया जिन्होंने गत वर्षो में इस असाधारण पुण्य कार्य को अंजाम दिया है। माहेश्वरी समाज के नेत्रदान देहदान प्रेरणा प्रकल्प के संयोजक सुरेंद्र बजाज व श्री रामदास राठी मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री किशन राठी के अनुसार इस हेतु संकल्पित समाज के 108 व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त 12 देहदानियों के परिजनों का व इस हेतु प्रेरित करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार श्री राजेंद्र प्रसाद लढ्ढा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में जयपुर के सुप्रसिद्ध संत श्री अलबेली शरण महाराज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री शिव लहरी विशेष आमंत्रित अतिथि थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में समाज अध्यक्ष श्री केदारमल भाला, महामंत्री श्री मनोज मूंधड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति, देहदान संकल्प कर्ता, परिवारजन, देहदान हेतु प्रेरणा देने वाले प्रेरक थे। डॉक्टर सीमा गुप्ता, हेड (एनाटॉमी डिपार्टमेंट) एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर विशेष आमंत्रित अतिथि थी जिन्होंने उपस्थित जनों को देह दान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी और उत्सुक श्रोताओं के प्रश्नों के संतुष्टिपूर्ण जवाब दिए। इस अवसर पर एक स्मारिका 'समर्पण' का विमोचन किया गया। ट्रस्टी श्री किशन राठी ने बताया कि इस अवसर पर मनोनीत समाज संरक्षक श्री घनश्याम मूंधड़ा और देहदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर श्री सुरेंद्र बजाज का 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' प्रदान कर सम्मान किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन