जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा निर्देशित 7 फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के अंतर्गत एक पूर्ण दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश, जिला, क्षेत्रीय व तहसील सभाओं के अतिरिक्त सीकर-झुंझुनू व अलवर-भरतपुर जिला सभाओं व उनकी क्षेत्रीय सभाओं, महासभा कार्यकारी मंडल के सदस्य, महिला एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। एम.जी.पी.एस. स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में महासभा के अर्थ मंत्री श्री राजकुमार कालिया की गरिमा उपस्थिति रही। प्रशिक्षण देने हेतु विषय विशेषज्ञ श्री सतीश चरखा एवं श्री मधुसूदन गांधी मुंबई से विशेष रूप से पधारे। उक्त कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रदेश के संगठन मंत्री श्री शंकर करवा ने किया। कार्यक्रम आयोजन में महासभा के कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश सोनी व क्षेत्रीय अध्यक्ष सोडाला के श्री रमेश भैया का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन जिला सभा के संयुक्त मंत्री श्री रामकिशन सोनी, स्वागत भाषण मंत्री श्री गोविंद परवाल व धन्यवाद प्रस्ताव अध्यक्ष सुरेंद्र बजाज द्वारा किया गया।

( Connecting with social media platform )
App | Old Edition   | Facebook   | Youtube   | Instagram
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News


विज्ञापन