जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा बजट परिचर्चा आयोजित
केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए बजट में इस बार एमएसएमई सेक्टर को प्रमुख स्थान दिया गया है और इस क्षेत्र के विकास के लिए कई नए प्रोत्साहन प्रावधानों की घोषणा की गई। इनकम टैक्स और जीएसटी के प्रावधानों में बड़े बदलाव किए गए व कई नए प्रावधान जोड़े गए हैं। सर्च और सीजर के नियमों में भी बड़े स्तर पर नई घोषणायें की गई है। जयपुर जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र बजाज के अनुसार इन सभी विषयों पर जानकारी देने हेतु जयपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा दिनांक 4/8/24 को गूगल मीट पर 2 घंटे की एक परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें इनकम टैक्स और सर्च एंड सीजर विषय पर कलानी एंड कंपनी के सीए श्री प्रकाश चंद परवल, जीएसटी पर सीए श्री नटवर शारदा व एमएसएमई प्रावधानों पर सीए मनीष जैन ने अपने-अपने विषयों पर उद्बोधन दिए व श्रोताओं के प्रश्नों के जवाब दिए। अंत में मंत्री श्री गोविंद परवाल ने वक्ताओं एवं श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Latest News
