क्षेत्रीय सभा सोडाला जयपुर में स्वास्थ्य परिचर्चा सम्पन्न
दिनांक 10/9/2023 को नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, सीतापुरा के दो विशेषज्ञ डॉ. अंशु काबरा (कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी) एवं डॉ. अभिनव गुप्ता (कंसल्टेंट पेट, आंत, लिवर रोग) ने क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, सोडाला, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी स्वजनों के लिए बहुउद्देशीय, बहुआयामी हृदय, पेट, लिवर, आंत संबधी विषय पर विशेष स्वास्थ्य परिचर्चा का सफलतम आयोजन सहभोज सहित संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री राधेश्याम परवाल प्रथम प्रदेशाध्यक्ष पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, श्री शिवरतन मोहता संयुक्तमंत्री प्रदेशसभा, श्री महेश चांडक निवर्तमान सोडाला सभाध्यक्ष, श्री रमेश कुमार भैय्या अध्यक्ष, श्री राजेश माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, श्री डी.पी. बिड़ला संयुक्त मंत्री, श्री ओमप्रकाश काबरा प्रचार एवं संगठन मंत्री, श्री हरीश भुराडिय़ा, श्री जयंत बाहेती झोटवाड़ा सभा कोषाध्यक्ष, श्री महेश परवाल, श्री विजय नुवाल आदि ने गणमान्य समाज बंधुओं की देखरेख में आयोजन सम्पन्न हुआ।
Latest News
